नगरसेवक का 'चुनावी' कचरा डिब्बा

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

चंदनवाड़ी - आगामी मनपा चुनाव के मद्देनजर हर राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार अपने अपने वार्डों में मतदाताओ को लुभाने में लग गए हैं। कोई मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन कर रहा है तो कोई कचरे का डिब्बा बांट रहा है। इसी कड़ी में गिरगांव के वार्ड क्रमांक 222 में शिवसेना के नगरसेवक संपत ठाकुर ने चंदनवाड़ी इलाके में कचरे का डिब्बा बांट कर मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने की कोशिश की। हालांकि इस डिब्बा वितरण का उद्देश्य चाहे जो भी रहा हो लेकिन इस कार्यक्रम को स्वच्छता से जोड़ दिया गया। एक तरफ तो स्वच्छता के नाम पर कचरे के डब्बे बांटे जा रहे हैं तो वही दूसरी तरफ रास्तों पर अवैध पार्किंग के कारण लोगों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामान करना पड़ रहा है। इस तरफ न तो प्रशासन ध्यान दे रही है और न तो शासन। इस मौके पर विशाल सकपाल ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों से जिन कार्यों को लेकर जनता नेताओ के राह तक रही थी अब वही नेता रोज रोज अलग अलग कार्यों को करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़