अपर्याप्त और प्रदूषित जलापूर्ति

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

कुंभारवाड़ा – अपर्याप्त और दूषित जलापूर्ति से कुभारवाड़ा सी विभाग के रहिवासी परेशान हैं। इस विभाग की ज्यादातर जलवाहिनी पुरानी हो गई हैं, इनको ना बदलने से रहिवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस विभाग में भूमिगत जलवाहिनी के बगल में नाला है जिसके चलते लोगों को जो भी पानी मिलता है वह प्रदूषित ही नसीब होता है। रहिवासी इस समस्या से पिछले 5 सालों से जूझ रहे हैं। रहिवासियों ने कई दफा इसकी शिकायत बीएमसी कार्यालय पर की, पर उस पर अब तक कोई अम्ल नहीं किया गया। विभाग के दुर्गा देवी उद्यान में नगरसेवक युगंधरा सालेकर ने भूमिगत पानी की टंकी लगाई थी। पर रहिवासियों का आरोप है कि इसका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है। समाजिक कार्यकर्ता दीपक कदम ने सवाल उठाया है कि यह पानी की टंकी किसके लिए बनाई गई है? अगर जनता के लिए बनाई गई है तो इसका इस्तेमाल क्यों नहीं हो रह? इसमे पानी क्यों नहीं भरा जा रहा?

अगली खबर
अन्य न्यूज़