वाशी के रघुलीला मॉल में सिलिंग का हिस्सा गिरा, कोई जनहानि नहीं

  • संतोष तिवारी & वैभव पाटील
  • सिविक

नवी मुंबई के वाशी में स्थित रघुलीला मॉल उस समय हड़कंप मच गया जब सीलिंग का कुछ हिस्सा नीचे आ गिरा। घटना मंगलवार दोपहर की है, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन इस हादसे के बाद मॉल में शॉपिंग के लिए बच्चों के साथ जाने वाले परिवार वालों में अब घबराहट फ़ैल गयी है। 

मॉल खाली कराया गया 

मॉल में मौजूद लोगों ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग 12:30 बेज के आसपास मॉल के सीलिंग का कुछ हिस्सा नीचे गिर पड़ा। उस समय मॉल में कुछ दुकानदार ही मौजूद थे जो अपनी दुकान खोल रहे थे।. सुबह के बाद का समय होने के कारण मॉल खाली था इसीलिए कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, अगर यह शाम के समय हुआ होता तो सोच कर भी मन घबरा जाता है। मॉल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दुकानदारों को मॉल से बाहर निकाल कर मॉल को खाली करवा दिया।

मरम्मत होने एक बंद रहेगा मॉल 

इस बारे में वाशी पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चलता है कि बारिश के कारण सीलिंग के प्लास्टर में नमी आ गयी थी जिससे वह नरम होकर नीचे आ गिरा। जांच में ही असली कारणों का पता चलेगा, मरम्मत होने तक मॉल को बंद रखा जायेगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़