वरली के पोद्दार हॉस्पिटल में बत्ती गुल, जनरेटर सुविधा भी नहीं

  • मुंबई लाइव टीम & शिव कटैहा
  • सिविक

बीते सप्ताह मुंबई के जे. जे. हॉस्पिटल की बिजली गई थी, जिसकी वजह से मरीजों का हाल बेहाल था। आज यही हाल वारली स्थित पोद्दार हॉस्पिटल का है। बिजली जाने की वजह से हॉस्पिटल अंधकारमय हो गया है और मरीजों का हाल बेहाल है।

पोद्दार हॉस्पिटल में कल भी पसरा था अंधेरा

प्रशासकीय विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पोद्दार हॉस्पिटल की मंगलवार की दोपहर साड़े चार बजे भी बिजली चली गई थी और आज सुबह 7 बजे से बिजली गायब है। जिसकी वजह से मरीजों की हालत बेहद खराब बै।

हॉस्पिटल में नहीं है जनरेटर सुविधा

जे. जे. हॉस्पिटल में पिछले सप्ताह बिजली गायब होने से मरीजों का ऑपरेटिंग सिस्टिम भी बंद हो गया था जिसकी वजह से मरीजों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो सका था। वही हाल आज पोद्दार हॉस्पिटल का है।

तकनीकि खराबियों के कारण बिजली गुल

प्रशासकीय विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तकनीकि गड़बड़ी की वजह से बिजली गुल हुई है। इस पर काम चल रहा है, जल्द ही बिजली वापस आने के आसार हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़