16वेंं दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में मंगलवार को पेट्रोल 86.24 रुपए!

  • मुंबई लाइव टीम & नितेश दूबे
  • सिविक

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगाता बढ़तरी हो रही है। मंगलवार को भी 16वें दिन पेट्रोल और डीजल में 16 पैसे और डीजल पर 4 पैसे की बढ़ोती हुई है। मंगलवार को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 86.24 रुपए पर पहुंच गया है और डीजल 73.79 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। बीते 16 दिनों से ये बढ़ोतरी लगातार जारी है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार बढ़ोत्तरी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद से यानी 13 मई से पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं। इस बढ़ोतरी से देश की जनता कराह कर रही है लेकिन सरकार सिवाय आश्वासन देने के और कुछ नहीं कर रही है।  पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से जब भी पूछा जाता है वो हर बार यही कहते हैं कि सरकार को आम जनता की मुसीबतों का ख्याल है और जल्दी ही वो इस बारे में ठोस कदम उठाएगी।

कच्चा तेल निकालने की मात्रा कम

वहीं तेल कंपनियों (इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम) का कहना है कि ओपेक देशों ने कच्चा तेल निकालने की मात्रा कम कर दी है, साथ ही रुपए के मुकाबले डॉलर की मजबूती भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की मुख्य वजहें हैं।

यह भी पढ़े- मालाड के MM मिठाईवाला दुकान में लगी आग, कोई घायल नहीं।

यह भी पढ़े- लगातार 15 वें दिन भी बढ़ी पेट्रोल की किमत!

अगली खबर
अन्य न्यूज़