अब पालतू कुत्तों के लिए ऑनलाइन मिलेगा लाइसेंस , बीएमसी कर रही है विचार

मुंबई में रहनेवालों अब बहुत जल्द ही घर बैठे बैठे ही अपने पालतू कुत्तों के लिए लाइसेंस के आवेदन दे सकते है। प्रशासन ने पालतू कुत्ता के लिए लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को ऑनलाइव बनाने की योजना पर काम कर रही है।

शत्रुघ्न सिन्हा के बंगले पर बीएमसी का 'हथौड़ा' !

बीएमसी , पालतु कुत्तों के लिए लाइसेंस देने के लिए ऑनलाइन तरिको पर विचार कर रही है। बीएमसी ने साल 2010 में भी बीएमसी ने इस तरह की ऑनलाइव पद्धति लाने की शुरुआत की थी लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो पाई थी। बीएमसी अधिनियम की धारा 191 (ए) के तहत, पालतू कुत्तों के मालिकों के लिए लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है। एक लाइसेंस केवल उन कुत्तों को दिया जाता है जो टीका लगाते है। इससे रेबीज को भी रोकनें में सहायता मिलती है।

कुत्ता मालिकों पर कार्रवाई

लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय , पालतू कुत्ते के मालिक को 100 रुपये देने होते है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़