घरेलु कामगारों ने अपनी मांग को लेकर निकाला मोर्चा

सीएसटी - घरेलु कामगारों पर होने वाले अन्याय के खिलाफ मंगलवार को आजाद मैदान में विरोध मोर्चा निकाला गया। यह मोर्चा घरेलु कामगार समन्वय समिति की ओर से आयोजित किया गया था।

घरेलु कामगार समन्वय समिति की महासचिव शुभा शमीम का कहना है कि महाराष्ट्र में घरेलु कामगारों के लिए राज्य सरकार ने 2004 में कल्याणकारी मंडल की स्थापना की थी। मंडल की तरफ से घरेलु कामागारों के लिए 55 वर्ष पूर्ण होने के बाद 10 हजार रुपए देने, जनश्री बीमा योजना अंतर्गत मिलने वाला अपंगत्व, शिक्षण, मृत्यु इत्यादि लाभ के लिए उन्हें पात्र घोषित किया गया। लेकिन कामगार अधिकारी अथवा सहायक आयुक्त कामगार की तरफ से नियमित रिपोर्ट तैयार नहीं करने से कामगारों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है।

घरेलु कामगारों को प्रति घंटे कम से कम वेतन, साप्ताहिक छुट्टी, सालाना बोनस, वार्षिक और बीमारी वेतनभोगी, कामगार नियम मंजूर करने की मांग समिति ने सरकार से की है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़