मनसे ने दी हिदायत, पाकिस्तानी कपड़े, कलाकार और गानो से रहो दूर

जम्मू कश्मीर में हुए पुलवामा  आतंकवादी हमले का विरोध जहां पूरे देश भर में हो रहा है तो वहीं महाराष्ट्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने अपने अंदाज में कई सारी हिदायतें दी हैं, मसलन फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को काम न दिया जाये, पाकिस्तान के बने कपड़ों को महाराष्ट में न बेचा जाए साथ ही एफएम चैनलों को भी निर्देश दिया गया है कि वे पकिस्तानी  गायकों के गाने न बजाएं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की महासचिव शालिनी ठाकरे ने कहा कि आतंकवादी हमले के मद्देनजर पार्टी ने यह निर्णय किया है।

मनसे की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तानी कलाकारों को अगर फिल्म इंडस्ट्री में काम दिया जाता है तो हम सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेंगे, साथ ही संबंधित निर्माता या निर्देशक की फिल्म रिलीज नहीं होंने देंगे। अभी हाल ही में टी-सीरीज ने पाकिस्तानी गायकों राहत फतेह अली खान और अतिफ असलम के साथ करार किया था।

यही नहीं मनसे की तरफ से कपड़े बनाने वाली कई ब्रांड्स को मेल भेजा गया है, जिसमें उन्हें पाकिस्तान में बने कपड़ों को नहीं बेचने के लिए कहा गया है. मनसे की यह बात नहीं मानने पर मनसे की तरफ से अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गयी है। 

इसके अलावा एफएम चैनलों को यह हिदायत दी गयी है की वे किसी भी पाकिस्तानी सिंगर का गाना न बजाये, वर्ना मनसे स्टाइल में कार्रवाई करने की धमकी दी गयी है। 

आपको बता दें कि इसके पहले भी साल 2016 में उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद मनसे ने भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोड़ने को कहा था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़