महापालिका इमारत की मरम्मत

  • योगेश राउत & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

आकुर्ली रोड – कांदिवली ईस्ट आकुर्ली रोड स्थिल महापालिका की इमारत के मरम्मत का काम शुरू हो गया है। बीते कई सालों से रहिवासी इस इमारत में अपनी जान जोखिम में डालकर रह रहे थे। बीएमसी की परमिशन के बाद से मरम्मत का काम शुरु हुआ है। सोमवार को इमारत के मरम्मत का काम पूर्व नगरसेवक रामअशिष गुप्ता के हाथों शुरु हुआ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़