बच्चों की मदद के लिए सड़कों पर उतरे लोग

मानखुर्द - मानखुर्द स्थित महाराष्ट्रनगर में गुरुवार को घर ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से प्रशिक वानखेडे (7) और विशाखा वानखडे (10) ये दोनों बच्चे अनाथ हो गए हैं। परिसर में इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी यहां पर एक भी राजकीय नेता या सरकारी अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। जिसकी वजह से यहां के रहिवासियों के बीच भारी नाराजगी है। इन अनाथ बच्चों की सरकार सहायता करे, यह मांग लेकर रहिवासियों ने मानखुर्द परिसर में निषेध मोर्चा निकाला। इस मौके पर पुलिस के चौक चौबंद पुख्ता थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़