गंदा पानी पीना बनी मजबूरी

  • अकबर खान & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

बांद्रा - पूर्व नवपाड़ा में बीएमसी की लापरवाही से यहां के नागरिक पिछले 2 साल से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। जिसकी शिकायत इन्होंने मनपा अधिकारियों और नगरसेविका डॉ.प्रीतिमा सावंत से कई बार की मगर कोई फायदा नहीं हुआ। मुम्बई लाइव संवाददाता ने जब नगरसेविका से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि हम सोमवार को मनपा अधिकारियों के साथ वहां जाने वाले हैं । स्थानीय समाज सेवक एमआईएम कार्यकर्ता शान ए इलाही और समाज सेवक लियाकत शेख ने बीएमसी में निवेदन दिया जब जाकर मनपा की नींद टूटी। अब सोमवार को पुलिस बंदोबस्त के साथ नल का कनेक्शन चेंज किया जायेगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़