गोरेगांव मे रास्ते पर लगी जाली

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

गोरेगांव पश्चिम - हिदुस्तान स्टूडियो से एम.टी.एन.एल कार्यालय रोड तक राज्यमंत्री विद्या ठाकूर के फंड से रोड के बीचोबीच लोखंड की जाली लगाई गई है । जिससे रोड पर ट्रैफिक ना जमा हो सके। प्रवासियों ने कई बार शिकायत कि थी की शाम के समय ए.स.वी रोड पर लंबा जाम लगा रहता है जिससे उन्हे कई बार ऑफिस या घर के लिए लेट हो जाता है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़