ट्रेन और प्लेटफॉर्म की बीच आते आते बचा युवक , RPF कॉस्टेबल ने बचाई जान!

शनिवार शाम को आरपीएफ जवान के सक्रियता की वजह से एक युवक की जान बच गई । ये युवक बाल बाल प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच आते आते बच गया। 25 वर्षीय रवि बालू पनवेल-नांदेड एक्सप्रेस को पकड़ने की कोशिश कर रहा था उसी दरम्यान उसका बैलेंस बिगड़ा और प्लेटफॉर्म पर ही घसीटाने लगा। आरपीएफ जवान विनोद शिंदे उसे देखते ही ट्रेन के पास पहुंचे और उसे इस घटना से बचाया।

दरअसल पनवेल-नांदेड एक्सप्रेस पकड़ने के दौरान जब रवि का बैलेंस बिगड़ता है को एक यात्री उसे देखता है और उसकी मदद करने की कोशिश करता है लेकिन जान का खतरा होने के कारण वह उसकी मदद नही करता है। लेकिन जब इसके तुरंत बाद आरपीएफ जवान विनोद शिंदे उसे देखता है तो वह तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़ता है और रवि बालू की जान बचाता है।

ट्रेन लगभग 30 किमी प्रति घंटे चल रही थी। 

यह भी पढ़े- मुंबई: सबवे गिरने की फैली अफवाह, पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें 50 मिनट तक रहीं बाधित

हालांकी इस पूरी घटना में रवि बालू को कोई भी चोट नहीं आई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़