आरपीएफ के जवान ने चलती ट्रेन से गिरी महिला की बचाई जान

रेलवे की लाख अपली के बाद भी रेलवे में सफर करनेवाले यात्री चलती ट्रेन से उतरना या चढ़ना बंद नहीं कर रहे है और इस खतरनाक कारनामे में उनका जान चली जा रही है या फिर वह गंभीग रुप से घायल हो जा रहे है।शुक्रवार शाम को भी कुछ ऐसा हादसा सामने आय़ा लेकिन आरपीएफ जवान की मुस्तैदी के चलते एक महिला यात्री की जान बच गई।  

शुक्रवार शाम को करी रोड स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी।  लेकिन ट्रेन की स्पीड ज्यादा होने के कारण  उस महिला का बैलेंस बिगड़ गया और वह स्टेशन पर ही गिर पड़ी। मौके पर प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ के जवान ने तुरंत मुस्तैदी दिखाते हुए महिला को प्लेटफॉर्म से उठाया और उसकी जान बचाई।  

आरपीएफ ने कहा कि 52 वर्षीय महिला की पहचान रमाबाई के रूप में हुई है।ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से ठाणे स्टेशन की ओर जा रही थी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़