दुबे रोड के विस्तार का कार्य शुरू

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

दहिसर पूर्व - रावलपाड़ा के एसएन दुबे रोड के विस्तार का कार्य जोरशोर से शुरू हो गया है। यह रोड संकरा था जिसके कारण आने-जाने वाले वाहनों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था। दहिसर पूर्व वेस्टर्न एक्स्प्रेस हाई-वे से लेकर रावलपाड़ा कोकनीपाड़ा तक एसएन दुबे रोड की चौड़ाई कम होने के कारण एक साथ आमने-सामने की दो बड़ी गाड़ियां क्रास भी नहीं हो पाती थी और ट्रैफिक लग जाता था।

जिसको देखते हुए २९ नवम्बर को मनपा आर उत्तर विभाग ने सभी दुकानदारों को नोटिस देकर कहा था कि वे स्वेच्छा से अपनी दुकान पीछे ले लें। पहले तो दुकानदारों ने इसका विरोध किया लेकिन समझाने पर वे मान गए। इस कार्य से आने वाले समय में एसएन दुबे रोड की ट्रैफिक समस्या खत्म हो जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़