आरटीई की दूसरी लॉटरी ड्रॉ, दूसरे चरण में 1664 सीटें

मुंबई - बच्चों को मुफ्त और सही शिक्षा के कानून आरटीई के अंतर्गत शुक्रवार को दूसरे चरण की लॉटरी ड्रॉ बीएमसी की शिक्षा विभाग की तरफ से पूरी हो गई। जिसके अनुसार इस चरण में 1664 सीटों को भरा गया है। अभी तक 7449 में से 3660 सीटें ही भरी गई हैं  आज भी 3,789 सीटें खाली पड़ी हैं। इन खाली पड़ी सीटों को अप्रैल तक भरना है।

शुक्रवारी को निकली इस लॉटरी ड्रॉ में एसएससी बोर्ड के पहले वर्ग के लिए 679 सीटें तो वहीं पूर्व प्राथमिक के लिए  633 इस तरह से 1312 सीटें भरी गई हैं। वहीं अन्य बोर्ड के पहले वर्ग के लिए 277, पूर्व प्राथमिक के लिए 72 इस तरह से 349 सीटों को भरा गया है।

शुक्रवारी को लॉटरी ड्रॉ निकलने के बाद शिक्षा विभाग अनुदानिक शिक्षा बचाव के सलाहकार सुधीर परांजपे ने आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के लॉटरी ड्रॉ में पहले चरण में नाम आने वालों का भी नाम है। इस तरह से यह शिक्षा विभाग की बड़ी गलती है। साथ ही उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत सभी को एडमिशन मिलना चाहिए पर लॉटरी ड्रॉ के हिसाब से बहुत कम सीटें हैं। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में विद्यार्थी शिक्षा पाने से दूर रह जाएंगे।



अगली खबर
अन्य न्यूज़