शिवस्मारक की उंचाई 210 फुट हो?

मुंबई - शिवाजी महाराज का अरब सागर में बन रहा शिवस्मारक पिछलें काफी समय से सुर्खियों में है। शिवस्मारक दुनिया का भव्य स्मारक बने इसके लिए सरकार ने हर कोशिस की है। शिवस्मारक समिती के अध्यक्ष विनायक मेटे ने पर्यावरण मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेज शिवस्मारक की उंचाई 192 की जगह 210 मीटर करने की मांग की है।

क्या महाराष्ट्र को 192 मीटर की जगह 210 मीटर उंची शिवस्मारक की जरुरत है क्या? मुंबईकरो का क्या कहना है इसपर...

अगली खबर
अन्य न्यूज़