सर्कल लिए शिवसेना का आंदोलन

सायन-पनवेल मार्ग पर चुनाभट्टी पर जाने के लिए प्रियदर्शनी सर्कल का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन पिछलें 7 से 8 महीनों से यह सर्कल बंद है। जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चुनाभट्टी में रहनेवाले लोगों को इसका खास नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रियदर्शनी सर्कल बंद हो जाने के कारण अब लोगों को घूम कर आना पड़ता है जिससे ना ही सिर्फ समय बर्बाद होता है बल्की पेट्रोल भी ज्यादा खर्च होता है।

लोगों ने कई बार इस सर्कल को चालू करने के लिए यातायात पुलिस को पत्र भी लिखा,  लेकिन अभी तक इनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद शिवसेना के स्थानिक विधायक मंगेश कुडालकर के नेतृत्व में गुरुवार को इस सर्कल पर आंदोलन किया गया और साथ ही यह भी कहा गया की अगर दो दिन में यह सर्कल चालू नहीं किया जाता है तो आंदोलन को और भी तेज कर दिया जाएगा।


उनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)

अगली खबर
अन्य न्यूज़