बेस्ट समिति के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को चुनाव हुआ। इस चुनाव के लिए शिवसेना की तरफ से प्रवीण शिंदे, बीजेपी (BJP) की तरफ से प्रकाश गंगाधरे व कांग्रेस (Congress) की तरफ से रवि राजा ने नामांकन कराया था। जिसके बाद शिवसेना के प्रवीण शिंदे की सहज विजय हो गई। शिंदे को 8 वोट तो वहीं बीजेपी के प्रकाश गंगाधर को 5 वोट मिले। वहीं दो वोट अवैध रहे।
सोमवारी स्थायी समिति व शिक्षण समिति अध्यक्ष पद के चुनाव में शिवसेना ने बाजी मारी। इस चुनाव में ऐन वक्त पर कांग्रेस पीछे हट गई थी। जिसकी पुनरावृत्ती मंगलवार को भी हुई। इसलिए, भाजपा, जो शिवसेना का समर्थन करने की तैयारी कर रही थी, को तीन समितियों के अध्यक्ष की चुनाव में हार स्वीकार करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: सीबीआई की रिपोर्ट अभी भी लंबित है, इतनी जल्दी डीजे न बजाएं- राणे
भाजपा ने अपनी वापसी के लिए कांग्रेस की कड़ी आलोचना की। भाजपा के भालचंद्र शिरसाट ने शिवसेना द्वारा प्रायोजित नेता प्रतिपक्ष रवि राजा की अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की आलोचना की है।
कांग्रेस के पीछे हटने के कदम पर बीजेपी ने जमकर पलटवार किया। शिवसेना पुरस्कृत विरोधी पक्षनेता रवी राजा ने स्वतः की उमीदवारी आगे लेकर शिवसेना के सामने कांग्रेस नतमस्तक हो गई। इस तरह की आलोचना बीजेपी के भालचंद्र शिरसाट ने की।
यह भी पढ़ें: राजनेता, न्यूज चैनल जो कुत्तों की तरह भौंकते हैं उन्हें माफी मांगनी चाहिए: संजय राउत