गोरेगांव में 40 घरों को बीएमसी की नोटिस

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

गोरेगांव – गोरेगांव पश्चिम में स्थित भगतसिंह नंबर-2,लक्ष्मी नगर,आजाद नगर में करीब 600 परिवार रहते हैं। इन 600 घरों में से 40 झोपड़ों को बीएमसी ने अपने सर्वे में अवैध बता कर उन्हें घर खाली करने का नोटिस दिया है। यही नहीं कुछ घरों पर बीएमसी की तरफ से तोड़क कार्रवाई भी की गयी है। जिन घरों को खाली करने का नोटिस मिला है उन घरों को नाला चौड़ाई करण के लिए तोड़ा जाएगा और बेघर हुए परिवार को वाशी और चेंबूर स्थान्तरित किया जायेगा। अब पीड़ित परिवार बीएमसी के इस नोटिस का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे यहां पिछले 40-50 सालों से रह रहे है और उनके बच्चे यही पढ़ते हैं और घर के सदस्य यही नौकरी करते हैं ऐसे में यहां से कैसे जा सकते हैं। पीडित परिवार यही आसपास ही घर दिए जाने की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार का पक्ष लेते हुए कांग्रेस की स्थानीय नेता माधवी राणे ने कहा कि पीड़ित परिवारों को एसआरए के अंतर्गत बनने वाले बिल्डिंग में घर दिए जाने चाहिए। राणे ने बताया कि वे पीड़ित परिवार के इस लड़ाई में उनके साथ हैं और वे जेल भी जाने को तैयार हैं।    

अगली खबर
अन्य न्यूज़