ठाणे स्टेशन के पास लोकल में मिला साप!

  • नितेश दूबे & सूरज सावंत
  • सिविक

मुंबई में लोकल ट्रेन में सफर करनेवालो की तकलीफें दिन बा दिन बढ़ती जा रही है। कभी पटरियों पर दरार पड़ना तो कभी ट्रेन में तकनीकी खामियों के कारण ट्रेन को ही रोक देना । इन सबसे के बाद अब रेलवे में साप निकलने की एक खबर भी सामने आई है। गुरुवार को मध्य लोकल के एक रेलवे में दिखने की घटना सामने आई है।

ठाणे से सीएसटी की ओर जानेवाली लोकल गाड़ी में सुबह 9.30 बजे साप देखा गया। सुबह 8.33 बजे ये लोकल टिटवाला से निकली और 09.20 बजे ठाणे स्टेशऩ पर पहुंची। ठाणे स्टेशन पर एक यात्री का ध्यान पंखे पर गया , जहां उसने साप को देखा। जिसके बाद लोगों ने ट्रेन को तुरंत चैन खिंचकर रोक दिया।

अंत में रेलवे कर्मचारियों ने इस सांप को बाहर निकाला और रेल को फिर से चालु किया गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़