म्हाडा की इमारत पर फेरीवालों का कब्जा

मस्जिद - आर एम स्ट्रीट विभाग में विघ्नहर्ता सोसायटी परिसर इलाके में रहनेवाले रहिवासी पिछलें 1 सप्ताह से फेरीवालों से परेशान हैं। इस विभाग में फेरीवाले इस इमारत के सामने अपना सामान रखकर चले जाते हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नही, जब यहां के रहिवासी इसकी शिकायत बीएमसी अधिकारियों से करते हैं तो वह भी कुछ करने से मना कर देते हैं।

सोसायटी के सेक्रेटरी आनंद काले का कहना है कि फेरीवालों की इस हरकत की वजह से इमारत में रहनेवालों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़