खुश खबर – अब घर के सामनेवाली सड़क पर खड़ी करे गाड़ी, 1800 रुपये महीने पर

दक्षिण मुंबई में रहनेवालों के लिए खुश खबरी, दक्षिण मुंबई में रहनेवाले अब अपने घर की बाहर सड़को पर गाड़ी पार्क कर सकते है। इसके लिए गाड़ी मालिकों को महीने में 1800 रुपये का भूगतान करना होगा। बीएमसी के वार्ड ऑफिस इस योजना को मंजूरी दे दी जो सोमवार से से छह महीने के लिए एक पायलट आधार पर कार्य करेगा। हालांकी आप सिर्फ रात के समय ही गाड़ियों की पार्किग कर सकेंगे।

रेणुका शहाणे ने पद्मावत के विरोध पर कुछ युं जताया गुस्सा

फोर्ट, कुलाबा और मरीन ड्राइव इलाके में रहनेवाले लोग बीएमसी की इस योजना का फायदा ले सकते है। हालांकी इस योजना को सिर्फ एक पायलय प्रोजेक्ट के तौर पर शुरु किया गया है। इस सेवा का लाभ लेनें के लिए गाड़ी मालिक को बीएमसी को हर महीने 1800 रुपये देने होंगे।

मराठी एक्टर की मलाड में दुर्घटना से हुई मौत

कोलाबा से बीजेपी के विधायक राज पुरोहित ने इस प्रोजेक्ट का विरोध किया है। राज पूरोहित का कहना है की बीएमसी इस तरह के फैसले लेनें के पहले लोगों को आत्मविश्वास में नहीं लेती है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़