मुंबई में एक बार फिर भारी बारिश, खतरा अभी भी बरकरार

मुंबई में मंगलवार को हुई भारी तूफानी बारिश ने 29 अगस्त की याद दिला दी। 20 दिन के बाद ही मुंबईकरों को दूसरी बार भारी बारिश का सामना करना पड़ा है। मंगलवार दोपहर से हो रही बारिश देर रात तक जारी रही। हालांकि इस बार की बारिश 29 अगस्त की तरह नहीं थी लेकिन फिर भी इस बारिश से मुंबई की सड़कों और रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया जिससे एक बार फिर मुंबईकर बारिश के आगे लाचार और बेबस नजर आए।

प्रशासन ने 20 तारीख यानी बुधवार को भी जोरदार बारिश होने की चेतावनी दी है। अगर इस दिन भी बारिश का यही हाल रहा तो मुंबई एक बार फिर परेशानी में आ जायेगी। इसी परेशानी को देखते हुए बीएमसी, डिजास्टर मैनेजमेंट, पुलिस सभी सचेत हो गये हैं।

मौसम विभाग की माने तो यह बारिश 24 घंटे तक जारी रहेगी। भारी बारिश की चेतावनी के चलते ही प्रशासन ने बुधवार को स्कूलों में छुट्टी के आदेश दे दिए गए हैं। एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट का विमान कीचड़ के कारण स्लीप हो गया इसके बाद देर रात एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

मुंबई के बोरिवली, कांदिवली, अंधेरी, भांडुप और दक्षिणी मुंबई सहित ठाणे के कल्याण और पालघर के विरार तक भारी बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया।

रेलवे के तीनों मार्गो पर ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुयी। ट्रेने लगभग आधे घंटे की देरी से चल रही थी। ट्रैक पर पानी भर जाने के बाद कई ट्रेने अपने गंतव्य तक देरी से पहुंची। बारिश में कब क्या घटा आप इसकी जानकारी mumbai rains live update पर क्लिक करके ले सकते हैं।

Mumbai Rains

Live Updates

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़