Andheri ESIC Kamgar Hospital Fire Update: मृतकों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख का मुआवजा

अंधेरी पूर्व स्थित कामगार (ESIC) अस्पताल हादसे में मरने वालों को मुआवजे के रूप में सरकार की तरफ से 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी। इस बात की घोषणा कामगार और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने की। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 142 लोग घायल हो गये हैं, जिसमें से अभी भी कईयों की स्थिति गंभीर है।

इस हदसे के बाद केंद्रीय कामगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने मंगलवार को दिल्ली में एक बैठक बुलाई।  इस बैठक में कामगार व इएसआईसी के सीनियर अधिकारी भी शामिल थे। इस बैठक में गंगवार ने मृतकों के परीवार वालों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की, साथ ही गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपए और जो लोग गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं उन्हें भी एक लाख रुपए की मदद देने की बात कही।

मंगलवार रात को ही मंत्रियों के सचिव और ESIC के डायरेक्टर जनरल ने अस्पताल का दौरा कर मदद कार्यों का निरिक्षण किया। गंगवार ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि घायलों की मदद के लिए ESIC के डॉक्टरों की एक टीम मुंबई का दौरा करेगी।

 पढ़ें: फायर अपडेट: मरोल में लगी आग ने ली 8 लोगों की जान, 45 की हालत गंभीर
अगली खबर
अन्य न्यूज़