स्वच्छता की राह देखता तहसीलदार कार्यालय ।

  • अर्जुन कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

अंधेरी- तहसीलदार कार्यालय और एक्साईज स्टेशन में इन दिनों कचरे का अंबार लगा हुआ है। जिससे यहां पर आनेजानेवालों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। कचरा जमा होने के कारण आस पास बदबू फैलने लगी है। जिससे डेंग्यू,मलेरिया,लेप्टो होने का डर लगा रहता है। एक्साईज स्टेशन में पकड़ी गई पूरानी गाड़ीयो को रखा जाता है। इन गाड़ीयों का सही तरिके से व्यवस्थापन ना होने पर इस गाड़ीयों से बदबू आने लगती है । एक्साईज विभाग से राज्य को हर साल 12 हजार करोड़ की कमाई होती है लेकिन इसके बाद भी इनके कार्यालयों का रख रखाव सही तरीके से नहीं किया जाता ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़