शूटिंग का काम चलने दो, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता की मांग

जहां एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए सरकार ने कई संस्थानों को बंद कराया है और हर दिन लोगों से अपील करके भीड़ से बचने की सलाह दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ सब टीवी (sab TV) पर प्रसारित होने वाले फेमस डेली सोप तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak mehta ka ulta chashma) के निर्माता ने प्रशासन से मांग की है कि शूटिंग के काम को न रोका जाए।

सीरियल के निर्माता असित मोदी(asit kumar modi) ने ट्वीटर पर दो पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस से संबंधित सरकार द्वारा जारी किए गए जीआर को भी अटैच किया है। अपने पोस्ट में असित ने कहा है कि, सर इस जीआर से मुझे कुछ समझ मे नहीं आ रहा है? अचानक से फ़िल्म की शूटिंग रुकवा दी गयी है, जबकि हम अपने सेट पर स्वच्छता संबंधी सभी नियमों का पालन कर रहे हैं।

मंगलवार को पोस्ट करते हुए वे आगे लिखते हुए मांग करते हैं कि उन्हें एक दिन के लिए शूटिंग जारी रखने की परमिशन दी जाए।

यही नहीं उन्होंने इस बाबत सवाल भी उठाया है और लिखा है कि, सर इस जीआर को लेकर हमारा मार्गदर्शन कीजिये। फिल्मसिटी में क्या सभी फिल्मों की शूटिंग सही में बंद है? MIDC, कंपनी, सरकारी ऑफिस, प्राइवेट ऑफिस, आज से बंद हैं? सरकार द्वारा जारी किए गए सभी उपायों का हम पालन कर रहे हैं?

दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि हम कम संख्या वाले छोटे यूनिट के साथ कम कर सकते हैं? 

हालांकि उनके इस ट्वीट को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। कुछ लोग उनकी इस मांग को खारिज करते हुए लिखते हैं कि किसी की जान अधिक जरूरी है या शूटिंग?

तो कोई लिखता है कि शूटिंग का काम तो बाद में भी हो सकता है। लेकिन कुछ लोगों ने उनकी इस मांग को सही भी बताया है। आसित के इस ट्वीट पर अभी तक सरकार या फिर इम्पा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़