ठाणे कमिश्नर का बड़ा बयान , टायर में पानी जमा होने पर होगी कार्रवाई

हर साल मुंबई और आसपास के इलाको में बारिश के दौरान अलग अलग जगहों पर पानी भरने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ कई इलाको में पानी के जल भराव के कारण मलेरिया के मच्छर भी पैदा हो जाते है , महानगरपालिका और डॉक्टरों ने कई बार लोगों बारिश में साफ सफाई रखने और मच्छरों से भी दूरी रखे। बालजूद इसके कई जगहों पर मच्छर भी पैदा होने लगते है।

इन सभी स्थइती को देखते हुए ठाणे महानगरपालिका ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है की जिन पंक्चर्स की दुरानों में टायर्स में पानी जमा होंगा उन दुकानों से जुर्माना वसूला जाएगा। महापालिका आयुक्त संजीव जयस्वाल ने कहा है की जिन दुकानों के सामने टायर्स में पानी पाया जाएगा और उसने मलेरीया और डेंगी के मच्छर पाए जाएंगे उन दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी।

ठाणे महानदरपालिका के पहले मुंबई महानदरपालिका ने भी ऐसा ही आदेश जारी किया है , दरअसल मुंबई और आसपास के इलाको में बारिश के दौरान पानी भर जाता है जिसके कारण लोगों को मच्छरों की भी परेशानियां होने लगता है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़