आरटीई की तीसरी लॉटरी घोषित

बच्चों को मुफ्त शिक्षा और शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के अंतर्गत मंगलवार को तीसरे चरण में लॉटरी शिक्षण विभाग द्वारा निकाली गई। तीसरी लिस्ट में कुल 2 हजार 440 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है।

इससे पहले आरटीई के अंतर्गत पहली ऑनलाइन लॉटरी 7,449 जगहों के लिए निकाली गई थी। जिसमें 1,996 बच्चों को प्रवेश मिला था। बाकी जगहों के लिए 24 मार्च, 2017 को दूसरी लॉटरी निकाली गई थी। पहले वर्ग के लिए 679 जगह व पूर्व प्राथमिक के लिए 633 ऐसे कुल 1312 जगह भरे गए हैं। वहीं अन्य बोर्ड में पहले वर्ग के लिए 277 व पूर्व प्राथमिक के लिए 72 ऐसे कुल 349 जगह भरे गए।अनुदानित शिक्षा बचाओ के सलाहकार सुधीर परांजपे ने कहा कि आरटीई की तीसरी लॉटरी में चित्र समाधान कारक नहीं है। तीसरी लॉटरी में जगह खूब कम भरी गई है। जगह की कमी करते विद्यार्थियों के आऱटीई के हक को छीना जा रहा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़