सस्ती हुई अरहर की दाल।

राशन की दुकानों से अरहर की दाल खरीदनेवालों के लिए एक अच्छी खबर,  मंत्री सुभाष देशमुख ने बताया कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है की राशन की दुकानों में 55 रुपये किलो में बिक रही अरहर की दाल को 35 रुपये किलों में बेचा जाएगा।

कर्नाटक, तमिलनाडु में सबसे सस्ता

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत, कर्नाटक और तमिलनाडु क्रमश: 30 रुपये और 38 रुपये प्रति किलो की कीमत से अरहर की दाल बेची जा रही है। जिसके बाद अब महाराष्ट्र में भी सस्ती किमतों पर अरहर की दाल बेची जाएगी।

यह भी पढ़े- '14 जून को 4 रूपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल'

किन दुकानों पर मिलेगी सस्ती दाल

सरकारी विभाग, स्थानीय स्व-सरकारी विभाग, पूरी तरह से या आंशिक रूप से सब्सिडी वाली इकाइयां अगला आदेश आने तक की खरीददारी सिर्फ राज्य सहकार भंडार से ही होगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़