‘गड्ढा, धूल और हम बेचारे’

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

गोरेगांव - गोरेगांव पूर्व, कामा इस्टेट, अशोक नगर स्थित पेट्रल पंप के सामने पांच दिनों से एक बड़ा गड्ढा खुला पड़ा है। इसकी वजह से नागरिकों व वाहन चालकों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

पांच दिन पहले टाटा पावर वालों ने रात में वायरिंग करने के लिए एक खड्ढ़ा खोदा था, पर उस दिन से यह गड्ढा जैसे का तैसा पड़ा है, टाटा पावर के कामगार यहां पर काम करने के लिए आए ही नहीं। इसकी वजह से लोगों को धूल व ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह जानकारी समाज सेवी संतोष धबाले ने दी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़