बुधवार को मुंबई के इन इलाको में नहीं आएगा पानी!

आनेवाले बुधवार यानी की 21 फरवरी को मुंबई के बाबला टैंक और रफी अहमद किडवाई मार्ग पर पानी के पाइप लाइन के मरम्मत कार्यों की वजह से कुलाबा से परेल इलाके में रहनेवाले लोगों को पीने के पानी की कम सप्लाई का सामना करना पड़ सकता है।

राज ठाकरे ने साधा नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली पर निशाना

आनेवली 21 फरवरी को बीएमसी की ओर से कुलाबा से परेल तक पानी की पाइल लाइन के अलग अलग मरम्मत कार्य होंगे , जिसके कारण कई इलाको में पीने के पानी की आपूर्ति कुछ समय के लिए या तो कम रहेगी या फिर बंद रहेगी। 21 फरवरी को सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य चलेगा।

किन किन इलाको में नहीं आएगा पानी-

  • ए विभाग : नेवल डॉक, बीपीटी के साथ कुछ हिस्सो में
  • बी’ विभाग : पी. डिमेलो रोड, संत तुकाराम रोड, फ्लैक रोड, केशवजी नाईक रोड, बी.पी.टी
  • ई विभाग : बी.पी.टी., मोदी कंपाउंड, डी.एन.सिंह रोड, हुसेन पटेल रोड, रामचंद्र भट्ट मार्ग, ई. एस. पाटणवाला मार्ग, मोतीशहा लेन, डा. मस्करहैन्स रोड, रामभाऊ भोगले मार्ग, डॉकयार्ड रोड, गनपावडर रोड, कारपेंटर रोड, नवाब टैक रोड, बैरीस्टर नाथ पै मार्ग, जे. जे. हॉस्पिटल 
  • ‘एफ/दक्षिण’ विभाग: जी. डी. आंबेकर रोड, परेल मौजे (व्हिलेज), एकनाथ घाडी मार्ग, जिजामाता नगर झोपडपट्टी, आंबेवाडी, डी. जी. महाजनी रोड,टि. जे. रोड, आचार्य दोंदे मार्ग, बारादेवी, शिवाजी नगर, के. ई. एम. व टाटा हॉस्पिटल
अगली खबर
अन्य न्यूज़