खुले में शौच का खुला परिणाम

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मुंबई - मुंबई को खुले में शौच मुक्त बनाने में बीएमसी को सफलता मिल रही है। लगातार जनजागृति, सभी स्तर पर किए गए प्रयास और जहां पर शौचालय नहीं थे वहां नए शौचालयों का निर्माण, मोबाइल टॉयलेट के अभियान से 24 प्रशासकीय विभागों में से 18 विभागों को खुले में शौच पर लगाम लगाने में सफलता मिल गई है। अक्टूबर 2016 में किए गए सर्वेक्षण के अनुसार बीएमसी के 24 विभागों की 118 जगहों पर खुले में शौच करने से लोग नदारद नजर आए।

मुंबई में खुले में शौच करने का आंकड़ा इस साल 83 फीसदी घटा है। घन कचरा व्यवस्थापन विभाग के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर ने लोगों से अपील की है कि इस प्रयास में जनता का सहयोग ऐसे ही रहा तो मुंबई पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त हो जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़