बीएमसी चुनाव में क्या होगा छोटी पार्टियों का रुख?

साल 2022 की शुरुआत में होने वाली बीएमसी चुनाव (BMC ELECTION)  को देखते हुए जहां एक तरफ कांग्रेस(Congress)  और बीजेपी (BJP)  ने अभी से ही कमर कस ली है,  तो वहीं शिवसेना (SHIV SENA)  और एनसीपी (NCP) भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है।  हालांकि इन सबके बीच यह सवाल उठ रहा है कि मुंबई में जो छोटी पार्टियां है वह कौन सा रुख अख्तियार करेंगे। समाजवादी पार्टी ,बहुजन समाज पार्टी जैसे कई छोटी पार्टियां मुंबई में बीएमसी चुनाव लड़ती है।  कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले चुनाव में बड़ी पार्टियों से टक्कर लेने के लिए कई छोटी-मोटी पार्टियां आपस में गठबंधन कर सकती हैं।

छोटी पार्टियों का गठबंधन बड़ी पार्टियों को नुकसान पहुंचा सकता है ।  बड़ी पार्टियों की सीट को भी  कम कर सकता है। महाराष्ट्र विधानसभा (maharashtra assembly election)  चुनाव के बाद शिवसेना के साथ अपना गठबंधन टूट जाने के बाद अब बीजेपी किसी भी कीमत पर बीएमसी मुख्यालय पर अपना मेयर बैठाना चाहती है । बीजेपी ने अभी से ही इसके लिए कमर कस लिया है। वहीं शिवसेना भी बीएमसी चुनाव की तैयारी में लग गई है। कांग्रेस ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि वह बीएमसी चुनाव अपने दम पर लड़ेगी वहीं एनसीपी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नही हो पाया है की  महाराष्ट्र निर्माण सेना (MNS)  अकेले बीएमसी चुनाव लड़ेगी या फिर बीजेपी के साथ मिलकर।

दरअसल बीएमसी देश की सबसे अमीर नगर पालिका है । बीएमसी का सालाना बजट देश के कई छोटे-मोटे राज्यों के सालाना बजट के बराबर होता है इसके साथ ही बीएमसी को कई अतिरिक्त अधिकार भी दिए गए हैं जो राजनीतिक तौर पर काफी असरदार होते हैं। लिहाजा बीएमसी पर अपना मेयर बैठाने के लिए बीजेपी और शिवसेना में अभी से ही रस्साकशी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़े- सबसे ज्यादा टीके मिलने के बावजूद महाराष्ट्र की बड़बड़ाहट जारी- भारती पवार

अगली खबर
अन्य न्यूज़