कचरें से लोग परेशान

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

जकारिया रोड – जकरिया रोड के लोग इन दिनों कचरे से परेशान है। हफ्ते भर पहले ही यहां से कचरापेटी हटा दी गई थी जिसके बाद अब यहां के लोगों के पास कचरा फेकने के लिए डिब्बे नहीं है। आराधना बिल्डिंग, राजीया कंपाऊंड, शाह निवास, चिकने चाल, मुलचंद केसरमल वाडी,महावीर दर्शन, गोल वाडी जैसे कई सोसायटी के लोगों के पास अब कचरा फेकने का कोई पर्याय नहीं है। बीएमसी की कचरा उठानेवाली गाड़ी भी यहां कभी कभार ही आती है। अश्विन मेहता मिता मकवाना, संतोष खुशवाला, दिपा मकवाना, शैला नेरकर जैसे स्थानिय लोगों की मांग है की दिन में कम से कम दो बार बीएमसी की गाड़ी कचरा उठाने के लिए आए। पी उत्तर विभाग के सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट अधिकारी प्रकाश गायकर इस मसले पर जवाब देने के लिए मौजूद नहीं थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़