इमारत है या कचरा घर?

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

गोरेगांव पश्चिम - राम मंदिर, सोमानीग्राम, मिलन सोसायटी, आर ८,आर १४,आर१५ इमारतों के सामने करचें का साम्राज्य फैला हुआ है। कचरें के कारण यहां के लोगों को अब मलेरिया जैसी बिमारियों का डर सता रहा है। मिलन सोसायटी एस.आर.ए म्हाडा इमारत है। इमारत के पास ही कचरें का ढेर जमा हो गया है। इमारत के पास नाले का पानी जमा होता रहता है। साथ ही इमारत के पिछें कचरें के साथ- साथ 10 साल से भी ज्यादा पूरानी गाडि़या खड़ी रहती है। लोगों ने स्थानिय नगरसेविका किरण पटेल को कई बार इसकी शिकायत की है लेकिन अभी तक निवासियों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कि गई है। नगरसेविका कहती है की मिलन सोसायटी की जमीन एम.एम.आर.डी.ए की जमीन है। यहां पर मनपा सफाई करती है तो लोग फिर से वहां पर कचरा फेंक देते हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़