दो घंटे तक बीएमसी में क्यों मचा हड़कंप?

  • सचिन धानजी & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मुंबई - बीएमसी में मंगलवार को उस समय हडकंप मच गया जब बीएमसी की एक वीआईपी लिफ्ट में एक कर्मचारी करीब दी घंटे तक फंसा रहा। आनन-फानन में दमकल कर्मी और ओटीएस कम्पनी के कर्मचारियों को बुलाकर लिफ्ट में फंसे कर्मचारी को बाहर निकला गया। कर्मचारी को तत्काल सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जाती है। कर्मचारी के फंसने के 10 मिनट पहले ही उसी लिफ्ट से कमिश्नर अजॉय मेहता अपने ऑफिस गये थे।
मनपा के गेट नंबर 2 में एक वीआईपी लिफ्ट हैं जिसका प्रयोग बीएमसी के अधिकारी,कर्मचारी और स्थायी समिति के अध्यक्ष करते हैं। करीब साढ़े 11 बजे आयुक्त कार्यालय के लिपिक गजानन चौधरी जब ऑफिस में जाने के लिए उस लिफ्ट में घुसे तो लिफ्ट अचानक अटक गयी और लिफ्ट के अंदर गजानन चौधरी भी फंस गये।
गजानन को रेस्क्यू करने के दौरान उनसे बातचीत जारी थी। रेस्क्यू होने के बाद उन्होंने अपना कामकाज शुरू किया लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें सेंट जॉर्ज अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़