बीएमसी की लापरवाही से कचरे का अंबार

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मस्जिद - दक्षिण मुंबई के मस्जिद इलाके में शरीफ देवजी स्ट्रीट में कई महीने से गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। यहां बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेता अपनी दुकानें लगाते हैं और सब्जियों की छंटनी करते हैं, जिससे बड़ी मात्रा में सब्जियों का कचरा निकलता है। लेकिन ये कचरे सड़क और रास्तों पर ही पड़े रहते हैं। इस बारे में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि हमने कई बार बीएमसी से कचरे के डिब्बे की मांग की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। जब इस बारे में स्थानीय लोगों ने मनपाकर्मियों से बात की तो उन्होंने स्थानीय नगरसेवक का हवाला दिया। जब नगरसेवक से इस संदर्भ में बात की गयी तो उन्होंने लोगों को कचरे का डिब्बा लगाने के आश्वासन की घुट्टी पिला कर छुट्टी ले ली। स्थानीय पान विक्रेता रवि शंकर गुप्ता का कहना है कि इस कचरे से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है जिससे बीमारी बढ़ने की आशंका बढ़ गयी है। गुप्ता ने जल्द से जल्द मनपा से कचरे का डिब्बा लगाने का निवेदन किया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़