महिलाओं के लिए किसने किया यह काम ?

धारावी - धारावी के संत रोहिदास मार्ग पर बीते चार दिनों से शिव जयंती महोत्सव शुरु है। इसी दौरान रविवार को धारावी विधानसभा क्षेत्र व उपविभाग प्रमुख मुत्तू तेवर की ओर से 600 गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी व 100 महिलाओं सिलाई मशीन देकर महिलाओं को स्वावलंबी व सक्षम बनाने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर शिवसेना सांसद राहुल शेवाले, नवनिर्वाचित महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर, उप विभाग प्रमुख मुत्तू तेवर,  प्रकाश आचरेकर, पूर्व नगरसेवक राजेंद्र सूर्यवंशी, नव निर्वाचित नगरसेवक मारियम्माल मुत्तु तेवर, वसंत नकाशे, टी एम  जगदीश, शाखाप्रमुख किरण काले, आनंद भोसले, जोसेफ कोली, राजू कांबले. उपस्थित थे। इस मौके पर सैकड़ों महिलाओं के साथ अनेक शिवसैनिकों नें उपस्थिति दर्ज कराई।

इस मौके पर महापौर विश्वनाथ महीडेश्वर ने कहा कि यह जो महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने का प्रयास है काफी अच्छा है। इसके लिए में इसके आयोजक समेत धारावीकरों का आभार मानता हूं। मुझे महापौर बनने का आप सब ने अवसर दिया में जल्द से जल्द धारावी की समस्याओं को समाप्त करुंगा।



अगली खबर
अन्य न्यूज़