बकरीद पर कुर्बानी को रोकने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका

  • नितेश दूबे & निलेश अहिरे
  • सिविक

आनेवाले 23 अगस्त को बकरीद जिसे ईद-उल-अज़हा और ईद-उल-ज़ुहा भी कहा जाता है,मनाया जाएगा। इन सबके बीच बकरीद पर दी जाने वाली कुर्बानी को रोकने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इस याचिका में बॉम्बे हाईकोर्ट से मांग की गई है कि बकरीद पर दी जाने वाली कुर्बानी को रोकने के लिए देवनार पशुवधगृह (वधशाला) में भेड़ और बकरियों की खरीद-फरोख्त को तत्काल रोकने की दिशा में कदम उठाया जाए।

यह भी पढ़े- इस हफ्ते में मुंबई में हो सकती है लगातार बारिश

याचिका में हाई कोर्ट से बकरा मंडी पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई है। बता दें कि देवनार कत्लखाना मुंबई की मशहूर बकरा मंडी है जो हर साल बकरीद के मौके पर अलग-अलग क्वालिटी के बकरों से गुलजार रहता है।

केंद्र सरकार ने पशुधन निर्यात पर लगा दी है रोक

हाल ही में केंद्र सरकार ने देश के सभी सी पोर्ट्स (बंदरगाहों) से बकरियों और भेड़ों के निर्यात पर रोक लगा दी है. देश के सभी बंदरगाहों से फिलहाल पशुधन निर्यात पर अनिश्चितकालीन रोक लग गई है. केंद्र सरकार ने यह निर्णय जानवरों के हितों के लिए काम करने वाली संस्थाओं की मांग को देखते हुए लिया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़