मुंबई- गणेशोत्सव के समय ग्राहकों से बहुत ज्यादा ठगी की जाती है। इस पर रोक थाम करने के मकसद से वैधमापन शास्त्र विभाग विशेष ने मुहीम की शुरुआत की है। प्रिंटेड कीमत से ज्यादा दर वसूलने पर 612 धारा के तहत विक्रेता पर कार्रवाई होगी।