अर्जुन तेंदुलकर का मुंबई अंडर-23 टीम में सेलेक्शन

क्रिकेट के भगवान कहेजानेवाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को अंडर-23 में मुंबई के टीम में शामिल कर लिया है। । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वनडे लीग की शुरुआत 14 फरवरी से जयपुर में हो रही है। जय बिष्ट के नेतृत्व में अर्जुन तेंदुलकर को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है। मुंबई का मुकाबला इस लीग में देश की अन्य टीमों के साथ होगा।

अच्छे प्रदर्शन की वजह से मिली जगह

मुंबई की टीम की कमान जय विष्‍ट के हाथों में सौंपी गई है। 15 सदस्‍यीय टीम में अर्जुन तेंदुलकर को बतौर ऑलराउंडर जगह मिली है। अर्जुन को टीम में जगह डीवाई पाटिल टी-20 कप और आरएफएस ताल्यरखान मेमोरियल इन्विटेशन टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की वजह से मिली है। अर्जुन ने विजय मर्चेंट की तरफ से खेलते हुए विजय मांजरेकर के खिलाफ केसी महिंद्रा शील्ड अंडर-19 टूर्नामेंट में 70 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

कौन कौन टीम में शामिल

जय बिष्ट (कप्तान), हार्दिक तोमरे (विकेटकीपर), सुवेद पार्कर, चिन्मय सुतार, सिद्धार्थ अक्रे, कर्श कोठारी, तनुष कोटियान, अकिब कुरैशी, अंजदीप लाड, क्रुतिक हानागवड़ी, आकाश आनंद, अमन खान, अथर्व अंकोलेकर, अर्जुन तेंदुलकर, सैराज पाटिल।

यह भी पढ़ेजोधपुर में हार्दिक पांड्या, केएल राहुल के खिलाफ मामला दर्ज

अगली खबर
अन्य न्यूज़