सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की बदौलत मुंबई ने रेलवे को दी शिकस्त !

क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पांच विकेट लेने के कारण मुंबई ने  कूच बिहार अंडर-19  में रेलवे को हराया।   अर्जुन की   शानदार गेंदबाजी की बदौलत   रेलवे की दूसरी पारी में 136 रनों पर सिमट गई।  जिसके कारण मुंबई को एक बहुत बड़ी जीत मिली।  

अर्जुन ने तीन सप्ताह पहले मध्यप्रदेश के खिलाफ भी पांच विकेट और बाद में असम के खिलाफ चार विकेट लिए थे।   कांदिवली के जिमखाना मैदान में खेले गए मैच में अर्जुन ने दूसरी पारी में उन्होंने 11 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट चटकाए। जिसके बाद मुंबई ने दूसरी पारी में मैच को पारी और 103 रन से अपने नाम किया।

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फऐसला किया।  अर्जुन ने दूसरे पारी में रेलवे के शुरुआती चार विकेट झटकने के बाद पारी का नौवां विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किए ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़