ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए 'द वॉल' राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट में 'द वॉल' के नाम से मशहूर पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को 'आईसीसी हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया। इस बाबत बीसीसीआई ने इस छोटी सी सेरिमनी का विडियो पोस्ट किया है। आपको बता दें कि इस समय द्रविड़ भारत A और अंडर-19 टीम के कोच हैं।

 

गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे पांचवें वनडे मैच शुरू होने से कुछ समय पहले ही द्रविड़ को हॉल ऑफ फेम में जगह मिली। द्रविड़ को भारतीय दिग्गज सुनील गावसकर ने कैप सौंपी। इसका महत्व इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक यह सम्मान क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर को भी नहीं मिला है।

 

आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले द्रविड़ पांचवें भारतीय हैं। इसके पहले 2009 में बिशन सिंह बेदी, सुनील गावसकर और कपिल देव को और 2015 में अनिल कुंबले को शामिल किया का चुका है।

इसके अलावा जुलाई में आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड की महिला विकेटकीपर बल्लेबाज क्लेयर टेलर को भी शामिल किया था।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़