IPL 2020 मैच की समय सारिणी हुई जारी, देखें पूरा कार्यक्रम

जिस दिन का इंतजार IPL के फैंस काफी दिनों से कर रहे थे, वह अब जाकर खत्म हुआ। रविवार 6 सितंबर को आईपीएल 2020 का कार्यक्रम की घोषणा आईपीएल गवर्निंग काउन्सिल ने की। IPL 2020 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा। जबकि अंतिम लीग मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा।

IPL का पहला मैच शनिवार को अबुधाबी में होगा, इसके बाद दुबई में दूसरा मैच खेला जाएगा, इसमें फाइनल सहित कुल 56 मैच होंगे जिसके लिए 46 दिनों का समय लगेगा। 

शेड्यूल के अनुसार इस बार दस डबल हेडर मैच होंगे और इसके अलावा बाकी सभी मैच सिंगल ही होंगे। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर के 3:30 मिनट पर शुरू होगा जबकि शाम का मैच 7:30 मिनट पर शुरू होगा।

शेड्यूल दी गयी जानकारी के अनुसार 24 मैच दुबई में 20 मैच अबुधाबी में और 12 मैच शारजाह में खेले जाएंगे।

हालांकि जारी शेड्यूल में प्लेऑफ़ और फाइनल मैच के स्थान घोषित नहीं किये गए हैं। इनकी घोषणा बाद में की जाएगी।

कोरोना वायरस का भी कार्यक्रम में ध्यान रखा गया है इसलिए डबल हेडर मैच कम रखे गए हैं। इसके अलावा बायो सिक्योर्ड बबल और कोरोना जांच जैसे कड़े नियम भी लागू रहेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़