संतोषकुमार घोष स्पर्धा में मारिया सी.सी विजयी

ओवल मैदान पर सोमवार को आयोजित किए गए संतोषकुमार घोष क्रिकेट स्पर्धा  पर मारिया सी. सी. ने अपना कब्जा जमाया। टीम ने 270 रनों से जीत दर्ज की। मनीष यादव के 103 रन और फरहान शेख के 3 ओवर में 6 विकेट की मदद से मारिया सी. सी. ने इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।

मारिया सी.सी. टीम के मनीष यादव (103)और फरहान शेख (55) की सलामी जोड़ी ने 140 रनों की ठोस शुरूआत दी। मेहताब उस्मानी (35) और अयाज खान (37) रनों की बदौलत मारिया सी.सी. ने 314 रन बनाए।

यह भी पढ़े- टीबी पीड़ितों के लिए क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन

सोमवार को हुए एक अन्य मुकाबले में रेखा स्पोर्ट्स मीडिया टीम ने उमर स्पोर्ट्स, नेरूल को 10 विकेट से हराया। भोसले क्रिकेट एकेडमी ने रायजिंग स्टार टीम को 8 विकेटों से हराया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़