तो ये है रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का राज, एक मैच में बनाए कई रिकॉर्डस !

कानपुर वनडे में खेले गए मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरिज के आखिरी मुकाबले में हराकर सीरिज पर अपना कब्जा कर लिया। इस मैच में निर्णायक भूमिका निभानेवाले रोहित शर्मा ने ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीता बल्की कई रिकॉर्डस भी अपने नाम किये।

रोहित ने मैच में 138 गेंदों में 147 रन की धमाकेदार पारी खेली। रोहित ने 18 चौके और 2 छक्कों की मदद से ना सिर्फ मैच को जिताया बल्की कई रिकॉर्डस भी अपने नाम किये।

इन रिकॉर्ड को किये अपने नाम

  • रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला शतक लगाया।
  • वनडे में सबसे तेज 150 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने रोहित शर्मा।
  • रोहित शर्मा 2017 में 1,000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज
  • कानपुर में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
  • दुनिया में सबसे तेजी से 150 छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर , पहले पर पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी
  • वनडे में 150 या उससे अधिक छक्के जड़ने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज

1 नवंबर से होगा टी20 मुकाबला

वनडे सीरिज पर कब्जा जमाने के बाद अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ होनेवाले टी20 सीरिज पर भी अपना कब्जा जनामा चाहेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मुकाबले 1 नवंबर से शुरु होंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़