ट्विटर से परेशान सचिन तेंदुलकर !

क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले सचिन तेंदुलकर इन दिनों ट्विटर से परेशान है। लेकिन इस परेशानी का सबब कोई और नहीं बल्की ट्विटर पर बननेवाले फेक अकाउंट है । सचिन ने ट्विटर कर उनके बच्चों के नाम के फर्जी अकाउंट बंद करने की गुजारिश की है।

दरअसल सचिन तेंदुलकर खुद सोशल मीडिया प्रेमी है , लेकिन इन दिनों ट्विटर पर उनके बच्चे सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर के नाम से फेक उकाउंट बनाए जा रहे है , जिससे सचिन तेंदुलकर काफी परेशान है। उन्होन ट्विटर से इन फेक अकाउंट को बंद करने की अपील की है। सचिन का कहना है की उनके दोनों बच्चों सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर का किसी भी सोशल साइट पर कोई भी अकाउंट नहीं है, लिहाजा उनके नाम से जितने भी सोशल अकाउंट है वह हटा दिये जाए।

यह भी पढ़े सचिन तेंदुलकर और आदित्य ठाकरे ने की बैड स्टैंड की सफाई !

दरअसल कुख दिनों पहले सारा तेंदुलकर के एक फर्जी अकाउंट से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के बारे में काफी गलत चीजें कही गई थी। जिसके बाद इसपर काफी बवाल हुआ था।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़