नई जर्सी में भारतीय क्रिकेट टीम

बीसीसीआई ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी का अनावरण किया। अब भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पांसर ओप्पो मोबाइल इंडिया होगा। भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी को बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी और ओप्पो मोबाइल के अध्यक्ष स्काई ली द्वारा मुंबई के एक प्रोग्राम में लांच किया गया। नई जर्सी को बिल्कुल पुरानी जर्सी जैसे ही रखा गया है। ओप्पो मोबाइल इंडिया और बीसीसीआई का ये करार पांच साल के लिए हुआ है जो कि अप्रैल 2017 से शुरू हो चुका है।


ओप्पो ने किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में बीसीसीआई केे साथ 1.56 करोड़ रूपए प्रति मैच का करार किया है और साथ ही किसी भी सीरीज में प्रति मैच के लिए 4.61 करोड़ रूपए देने का समझौता किया है।


जून में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम जब मैदान में उतरेगी, तो अपने नए प्रायोजक के साथ खेलती नजर आएगी। अप्रैल में हुए भारतीय टीम के अधिकारिक स्पोंसर के ऑक्शन में ओप्पो ने साथी चाइनीज कम्पनी विवो से अधिक बोली लगा कर करार को अपने नाम किया था। ओप्पो ने 162 मिलियन डॉलर की बोली लगा कर बीसीसीआई के साथ 5 साल का समझौता किया है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़