मुंबई के पृथ्वी शॉ का एक और कमाल, चल रहे हैं क्रिकेट के भगवान के नक़्शे कदम पर

मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने फि‍र से कमाल किया है। 25 सितंबर से लखनऊ में शुरू पांच दिवसीय दिलीप ट्राफी के फाइनल डेब्‍यू मैच में पृथ्‍वी शॉ ने शतक जमाया। इंडिया रेड की ओर से खेलते हुए इस युवा बल्‍लेबाज इससे पहले रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में भी पृथ्‍वी शॉ ने शतक बनाया था। पृथ्वी ने यह शतक मात्र 17 साल 320 दिन की उम्र में बनाया है।

इस डे-नाइट फाइनल मैच में इंडिया रेड के कप्तान दिनेश कार्तिक हैं जबकि इंडिया ब्लू के कप्तान सुरेश रैना हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया रेड ने 89 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद पृथ्वी और दिनेश कार्तिक शतकीय साझेदारी पूरी कर चुके हैं।

सचिन ने भी 1988 में अपना पहला रणजी मैच खेला था। इसमें उन्‍होंने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए गुजरात के विरुद्ध 129 गेंदों में 100 रन बनाए थे। मुंबई के पृथ्वी शॉ ने भी अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच में ही शतक ठोककर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। इससे पहले शॉ ने 2013 में हैरिस शील्ड एलीट डिविजन मैच में 546 रन का स्कोर बनाकर सुर्खियाँ बटोरी थीं।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़